फैलोपियन ट्यूब बंद होने पर क्या करें – डॉ चंचल शर्मा
आज कल इनफर्टिलिटी की सामान्य एक गंभीर समस्या के रूप में उभर कर सामने आ रही है। इनफर्टिलिटी की सबसे बड़ी वजह बंद फैलोपियन ट्यूब का माना जाता है। क्योंकि यदि 20 महिलाओं को बांझपन है तो उसमें से 10 से 12 महिलाओं को केवल फैलोपियन ट्यूब की वजह से इनफर्टिलिटी की समस्या है।
आधुनिक चिकित्सा ने फैलोपियन ट्यूब के उपचार के कई नयी-नयी तकनीक ईजाद की है परंतु कोई भी तकनीकी पूरी तरह से फैलोपियन ट्यूब को ठीक करने में सक्षम नही है। इन आधुनिक तकनीक के बहुत सारे साइड इफेक्ट है और सफलता दर बहुत ही कम है तथा अधिक खर्चे वाली है। वहीं आयुर्वेद में फैलोपियन ट्यूब का स्थाई उपचार उपलब्ध है, जिसकी सफलता दर अन्य सभी चिकित्सा पद्धतियों से अधिक और प्रभावी है। आयुर्वेदिक उपचार के माध्यम से महिला की ट्यूब को आसानी के खोल दिया जाता है और माँ बनना पूरी तरह से संभव हो जाता है।
फैलोपियन ट्यूब में हुए बहुत सारे अध्ययन एवं शोधों से पता चलता है कि यदि किसी महिला को नियमित रूप से मासिक धर्म हो रहा है और नियत समय पर ओब्यूलेशन भी हो रहा है फिर भी वह गर्भधारण करने के योग्य नही है। तो इसका सबसे बड़ा कारण है बंद फैलोपियन ट्यूब क्योंकि ट्यूब बंद होने के कारण फर्टिलाइजेशन नही हो रहा है जिससे भ्रूण का निर्माण होना असंभव हो जाता है। ऐसी स्थिति में महिला कंसीव नही कर पाती है। कुछ अन्य कारण भी है जिसकी वजह से ट्यूब बंद हो जाती है जैसे – ट्यूब की बनावट में गड़बड़ी, सर्जरी, अच्छे से ट्यूब का विकसित न हो पाना, ट्यूब में टीबी या फिर गर्भपात के कारण भी ट्यूब बंद हो जाती है।
(ये भी पढ़े – एंडोमेट्रियोसिस की बीमारी तथा आयुर्वेदिक उपचार || महिला बांझपन (निःसंतानता) के घरेलु उपाय)
बंद फैलोपियन ट्यूब का आयुर्वेदिक उपचार – Ayurvedic Treatment of Fallopian tube blockage
आयुर्वेद सर्व प्रथम बंद फैलोपियन ट्यूब के उपचार में खानपान एवं जीवन शैली पर ध्यान देता है जिससे शरीर का संतुलन हो जाये। इसके उपरांत आयुर्वेदिक औषधि का प्रयोग किया जाता है। क्योंकि यदि ट्यूब में कम परेशानी होती है तो औषधि एवं दिनचर्या से ही ठीक हो जाती है।
यदि ट्यूब में अधिक समस्या है तो पंचकर्म की उत्तर बस्ती से ट्यूब को खोलने का प्रयास किया जाता है ।
फैलोपियन ट्यूब को खोलने का सर्वश्रेष्ठ उपचार उत्तर बस्ती क्यों है ?
पंचकर्म चिकित्सा बहुत ही प्राचीन चिकित्सा है जैसा की नाम से ही स्पष्ट है। पंचकर्म में पांच प्रकार की चिकित्सा शामिल होती है और कुछ उपकर्म भी होती है। उन्हीं उपकर्म में से है उत्तर बस्ती।
पंचकर्म की चिकित्सा के अनुसार उत्तर बस्ती चिकित्सा के अंगर्गत प्रयोग होने वाले विशेष प्रकार के चिकित्सा उपकरण के माध्यम से कुछ औषधि तेलों को मूत्रमार्ग के महिला के जननांग में प्रविष्ठ किया जाता है जिससे फैलोपियन ट्यूब के अवरुद्ध मार्ग खुल जाता है और महिला गर्भवती बनने के योग्य हो जाती है। इस पूरी प्रक्रिया में विशेष प्रकार के औषधि तेल एवं प्राकृतिक जड़ी बूटियां शामिल होती है।
अब यदि फैलोपियन ट्यूब के स्थाई उपचार करें तो आयुर्वेद में प्राचीन काल से इसका इलाज उपलब्ध है और आयुर्वेदिक उपचार पूरी तरह से नेचुरल होता है तथा इसमें किसी प्रकार का दुष्प्रभाव भी देखने को नही मिलता है। फैलोपियन ट्यूब का आयुर्वेदिक इलाज पूरी तरह से सफल और प्रभावी है । आशा आयुर्वेदा में डॉ चंचल शर्मा के संचालन में करीब 15 वर्षों से फैलोपियन ट्यूब का पंचकर्म पद्धति के माध्यम से सफल इलाज किया जाता है।
यह सभी जानकारी आशा आयुर्वेदा की निःसंतानता विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा से विशेष बातचीत के दौरान प्राप्त हुई है। यदि आप में से कोई भी महिला फैलोपियन ट्यूब की समस्या से परेशान है तो निःसंकोच आशा आयुर्वेदा राजौरी गार्डन न्यू दिल्ली में संपर्क करें।
(और पढ़े – अवरुद्ध फैलोपियन ट्यूब क्या है? बंद ट्यूब खोलने के घरेलू उपाय || योग द्वारा फैलोपियन ट्यूब खोलें)