ट्यूबल ब्लॉकेज की सक्सेस स्टोरी – Ayurvedic Treatment of Tubal Blockage
शाहीन एक पक्षी के रूप में मुक्त-प्रवाहित थी, लेकिन 2019 में ट्यूबल ब्लॉकेज का निदान होने के बाद मानो उनके पंख काट दिए गए थे। जिसने शादी के बाद मां बनने का सपना देखा था और अब अचानक इस पीड़ा को सहना पड़ा रहा है। न केवल उसका मां बनने का सपना दांव पर था, बल्कि उनकी शादी-शुदा जिंदगी भी दांव पर थी। क्या वह आयुर्वेद के जरिए इस अंधेरे के साये से बच पाई है? आइए पता करते हैं।
नाम : शाहीन
उम्र : 30 साल
बीमारी : ट्यूबल ब्लॉकेज
ठीक होने का समय : 4 months
Tubal Blockage ki Success Story – शाहीन एक ऐसी महिला है जिनकी शादी को 10 साल बीत चुके थे, अभी भी शाहीन को संतान सुख की प्राप्ति नही हुई है। शाहीन दिल्ली के पालम में रहती है और संतान सुख के लिए हर संभव कोशिश की है फिर भी शाहीन को कहीं से कोई सफलता हासिल नही हुई है।
शाहीन ने हर जगह बांझपन का इलाज कराया परंतु किसी भी उपचार में उनको कोई लाभ नही मिल पाया। तब डॉक्टर ने उनको HSG टेस्ट के लिए सलाह दी, फिर जांच मे पता चला की दोनों ट्यूब ही ब्लॉक है।
(Read More : सक्सेस स्टोरी देखे)
IVF नही करवाना चाहती थी शाहीन
ट्यूब ब्लॉक होने पर डॉक्टर का कहना था की ज्यादातर महिलाओं को तो पता ही नहीं चलता की उनकी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक है, जब तक गर्भधारण का प्रयास नहीं करती है। डॉक्टर का कहना था आप अब एक मात्रा तरीके से मां बन सकती है और वो आईवीएफ और लैकोस्कोपी है जिसमें लाखों रुपयें खर्च होने के बाद भी कोई सही परिणाम नहीं मिल सकता।
यह खबर सुनकर शाहीन न तो IVF करवाना चाहती थी और न ही Laparoscopy करवाना चाहती थी। क्योंकि दोनों में अधिक खर्च होता है और इसकी सफलता दर भी 10 से 30 प्रतिशत तक ही होती है। ऐसे में शाहिन का झुकाव आइवीएफ की ओर अधिक नही था क्योंकि वो नेचुरल कंसीव करना चाहती थी।
नन्हे सपनों की शुरुवात होगी आयुर्वेद के साथ
शाहीन और इनके पति दोनो ही पूरी तरह से हताश हो चुके थे और संतान की उम्मीद भी खो चुके थे। ऐसे में शाहीन को आशा आयुर्वेदा के बारे में जानकारी प्राप्त हुई और मालूम हुआ बिना सर्जरी के मेरी परेशानी का इलाज मौजूद है।
उन्होंने आशा आयुर्वेदा क्लिनिक जा ने का निर्णय लिया। जब यहां आए तो डॉक्टर ने मेरी रिपोर्ट देख के मुझे आशवासन दिया की मुझे धैर्य से काम लेना चाहिए। हम पर विशवास रखें आपकी स्थिती गंभीर है लेकिन ऐसी भी नहीं है की इलाज ना हो सकें। थोड़ा समय लगेगा पर आपको रिजल्ट खुद ही दिखने लगेंगे।
डॉक्टर ने आयुर्वेद दवाइंयों के साथ मेरे लिए डाइट चार्ट भी तैयार करके दिया साथ ही मुझे कुछ योगासन भी बताएं जिसे अपना के कुछ महीनों में ही मैंने नेचुरल तरीके से कंसीव कर लिया।
शाहिन और उनके पति के लिए खुशी का ठिकाना नहीं है जब उन्हे पता चला की आयुर्वेद से शादी के दस साल बाद उनकी जिंदगी में नन्हे सपनों की शुरुवात होने वाली है। ना जाने शाहिन ने कितने दिनों से इस पल का इंतजार किया था। आयुर्वेद के इलाज से उनका घर बर्बाद होने से बच गया। आशा आयुर्वेदा के जरिये नि:संतान शाहीन ने अपने जीवन में संतान सुख पा सकी हैं।
हमारी सेवाओं में PCOD/PCOS, ट्यूब ब्लॉकेज, पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम, एंडोमेट्रिओसिस, low AMH, गर्भाशय फाइब्रॉएड, एंडोमेट्रियम, अनियमित पीरियड्स, रजोनिवृत्ति, हार्मोनल असंतुलन, IVF Failure, गर्भपात, यौन समस्या, हाइड्रोसालपिनक्स उपचार शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमें 9811773770 पर कॉल करें या हमारी वेबसाइट Dr Chanchal Sharmaपर जाएं।