ट्यूबल ब्लॉकेज को खोलने में आयुर्वेदिक उपचार कैसे काम करता है ? – Tubal Blockage Treatment in Hindi
महिलाओं में बच्चा न होने की सबसे बड़ी वजह होती है। फैलोपियन ट्यूबल ब्लॉकेज (Tubal Blockage Treatment in Hindi) क्योंकि यदि फैलोपियन ठीक से कार्य नही करती है। तो माँ बनना बहुत मुश्किल हो जाता है। कंसीव करने में बच्चेदानी की नली (फैलोपियन ट्यूब) का मुख्य रोल होता है।
महिलाओंं में इनफर्टिलिटी होने के कई सारे कारण होते हैं। इसमें से ट्यूबल ब्लॉकेज एक बड़ा कारण होता है। जीवनशैली के कारण आज कल गर्भधारण करना बहुत ही कठिन होता जा रहा है। हर 10 महिलाओं में से 2 महिलाएं ऐसी हो जो किसी न किसी कारण से निःसंतानता का सामना कर रही हैं। ऐसे में यदि दोनों फैलोपियन ट्यूब में से एक यदि खुली है तो गर्भधारण की संभावना 50 प्रतिशत तक होती है। दोनों ट्यूब बंद होने पर संभावना कम हो जाती है परंतु आयुर्वेदिक उपचार (ayurvedic treatment for tubal blockage in hindi) के द्वारा ट्यूब को खोलकर कंवीव करने में मदद मिलती है।
(Read More.. योग द्वारा फैलोपियन ट्यूब खोलें)
ट्यूबल ब्लॉकेज – Tubal Blockage in Hindi
फैलोपियन ट्यूबल ब्लॉकेज क्या है ? – fallopian tube kya hai ?
ट्यूबल ब्लॉकेज (Tubal Blockage in hindi) के बहुत सारे कारण हो सकते है। इन्हीं कारणों की वजह से फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो जाती है। और कंसीव न करने में एक बड़ी बाधा बनती है। कुछ अन्य कारण हो जो गर्भाशय नलियों को बंद कर देते है।
ट्यूबल ब्लॉकेज का ट्रीटमेंट का सबसे अच्छा और आयुर्वेदिक इलाज के लिए दिल्ली की बेस्ट डॉक्टर चंचल शर्मा से मिले - Delhi's Best ayurvedic Dr. Chanchal Sharma
- पीआईडी (पेल्विक इफ्लामेट्री डिजीज) एक प्रकार का प्रजनन एरिया का संक्रमण है। जिसके कारण प्रजजन क्षमता में कमी आती है। और tube blocked होने के सबसे ज्याया चांस होते है।
- यौन संचारित रोगों के कारण भी महिलाओं ट्यूबल ब्लॉकेज सकती हैं।
- बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण fallopian tube में निशान और स्कार टिश्यू जैसी दिक्कते आ जाती हैं। इस संक्रमण के कारण महिलाओं के पेल्विक भाग में दर्द की समस्या, घाव और एक्टोपिक प्रेगनेंसी जैसे मामले देखने को मिलते हैं।
- यूट्राइन इंफेक्शन के कारण महिलाओं को गर्भपात जैसी परेशानियां होती है। जिससे कारण भी ट्यूबल ब्लॉकेज हो जाती है।
- पेट या फिर किसी अन्य पेल्विक सर्जरी के कारण एंडोमेट्रियोसिस होता है। जिसकी वजह से महिलाओं की Tube Blockage बंद हो जाती है।
ट्यूबल ब्लॉकेज को खोलने में आयुर्वेद किस तरह काम करता है – Natural treatment for tubal blockage in Hindi
आयुर्वेदिक औषधियां एवं हर्बल काढ़े ट्यूबल ब्लॉकेज को खोलने के लिए नेचुरल तरीके (Natural treatment for tubal blockage in Hindi) से काम करते है। सबसे पहले Ayurvedic Doctor जांच के आधार पर जानकारी लेकर बताते हैं। कि आखिर किस वजह से आपकी ट्यूब बंद है। और फिर उसी के अनुरुप उसे खोलने के लिए Ayurvedic Medicines देते हैं।
आयुर्वेद में ऐसी हर्बल औषधियों एवं रसायनों की सिफारिश की जाती है। जिससे महिलाओं के हार्मोन संतुलित होना शुरु हो जाते है। और प्रजनन तंत्र भी ठीक से काम करने लगता है। Ayurvedic Treatment में जीवन शैली और डाइट दोनों एक प्रमुख हिस्सा है। इसलिए इनका भी पूरे नियम के साथ पालन करना पड़ता है।
नेचुरली प्रेगनेंट होने के लिए आयुर्वेदिक उपचार सबसे अच्छे उपचारों में से एक हैं। क्योंकि Natural Treatment में किसी भी प्रकार का शरीर में दुष्प्रभाव (Side Effects) नही दिखाई देता है। और सफलता की संभावना अच्छी होती है। जिससे महिलाएं बंध्तव को दूर कर माँ बनने में सफल होती हैं।
(Read More. फैलोपियन ट्यूब रुकावट: जांच और उपचार || बांझपन का आयुर्वेदिक इलाज)
बंद फैलोपियन ट्यूब को खोलने के लिए कौन-कौन सी आयुर्वेदिक औषधियां प्रयोग में लाई जाती है ?
फैलोपियन ट्यूब खोलने के उपाय – Fallopian Tube Kholne ke upay
यह आपकी ट्यूब की स्थिति पर निर्भर करता है। कि आपकी ट्यूब कैसे संक्रमित हुई है और संक्रमण कितना है । उसी के आधार पर आयुर्वेदिक दवाओं का चयन किया जाता है। ट्यूबल ब्लॉकेज की आयुर्वेदिक दवाएं है। जिनका सेवन आप Ayurvedic Doctor से परामर्श कर सकती हैं।
- गोखरु का काढ़ा
- अश्वगंधा
- सफेद मूसली
- आयुर्वेदिक पाक
- अमा हल्दी इत्यादि दवाएं दी जा सकती हैं।
ब्लॉक फॉलोपियन ट्यूब को बंद होने से कैसे रोकें – Best Doctor chanchal sharma
अधिकांश मामलों में फैलोपियन ट्यूब बंद होने की वजह पेल्विक इंफेक्शन ही होता है। ऐसे में महिलाओं की हाईजीन का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए। इसके अतिरिक्त अगर आपको प्रजनन अंगों की बीमारी के संबंध में किसी भी प्रकार की शंका है। तो डॉक्टर को दिखाकर चेकअप जरुर करें।
सही समय पर जांच करवा कर निदान और समाधान पाने ही उपचार का पहला कदम होता है। ट्यूबल ब्लॉकेज के कारण होने वाली निःसंतानता से बचने के लिए यह कदम आपको शुरुआत में ऊठाने चाहिए। जिससे समस्या बड़ी न हो पाए और आपको राहत भी आसानी से और जल्दी मिल जाएं।