बांझपन के लक्षण, कारण, इलाज, दवा

क्या है बांझपन की मुख्य वजह जानिए डॉ चंचल शर्मा से – Main Reason for Infertility in Hindi

वर्तमान समय में महिलाओं में बांझपन का कारण (Reason for Infertility) बंद फैलोपियन ट्यूब ( ट्यूब ब्लॉकेज) है। जिसकी वजह से महिलाएं गर्भधारण नही कर पाती है और निःसंतानता की चपेट में चली जाती है। आज कल की जीवन शैली एवं दूषित खानपान ने महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है। फैलोपियन ट्यूब वह होती है जोकि महिला के अंडे और पुरुष के शुक्राणु को गर्भाशय तक पहुंचाने का कार्य करती है और यदि यह ट्यूब ही बंद हो तो निषेचन की प्रक्रिया अधूरी रह जाती है और महिलाओं को बांझपन की समस्या का सामना करना पड़ता है।

विश्व स्तरीय आंकड़े बताते है कि ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब की वजह से 40 प्रतिशत महिलाओं में बांझपन का कारण (Reason for Infertility) होती है। सीधे शब्दों में अगर कहें तो फैलोपियन ट्यूब बंद हो जाने के बाद संतान पैदा होने में बहुत बड़ी समस्याएं आती है। निःसंतानता विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि यदि एक ट्यूब ओपन है और वह पूरी तरह से कार्य कर रही है तो महिला संतान पैदा कर सकती है परंतु दोनों ट्यूब बंद हो जाने के बाद बच्चे पैदा करने की संभावना बिल्कुल भी नही होती है।

(ये भी पढ़िए – ट्यूबल ब्लॉकेज का आयुर्वेदिक उपचार || योग द्वारा फैलोपियन ट्यूब खोलें)

जानिए कैसे बंद हो जाती है महिलाओं की ट्यूब – Block fallopian tube

महिलाओं की ट्यूब बंद होने के कई कारण है जो ट्यूब को बंद करने के लिए जिम्मेदार होती है। कुछ कारक तो ऐसे भी है जो लगभग हर महिला को प्रभावित करते है जैसे जीवन शैली एवं खानपान परंतु इसके अतिरिक्त भी कुछ है जो महिलाओं की ट्यूब को बंद कर सकते है।

  • महिलाओं के गर्भाशय में टीवी
  • बार-बार गर्भपात होना
  • सर्जरी
  • अनचाही गर्भावस्था को दूर करने के लिए दवाओं का सेवन
  • अधिक शराब एवं धूम्रपान का सेवन।
  • शारीरिक गतिविधियों की कमी।
  • अधिक तेलयुक्त एवं मसालेादर भोजन
  • परिष्कृत चीनी एवं संरक्षित खाद्य पदार्थों का सेवन।
  • लाल मांस तथा अधिक वसा युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन
  • अनियमित माहवारी एवं मोटापा इत्यादि इसकी वजह है जो ट्यूब को ब्लॉक कर देते।

क्या बंद फैलोपियन ट्यूब का इलाज संभव है – Block fallopian tube treatment

जी हां, अवरुद्ध फैलोपियन ट्यूब का इलाज अब आयुर्वेद पद्धति में पूरी तरह से संभव है और प्रभावी भी है। आयुर्वेद की प्राचीन पंचकर्म चिकित्सा पद्धति ट्यूब को खोलने में पूर्ण रूप से सक्षम है । पंचकर्मा पद्धति के अंतर्तगत पांच प्रकार (वमनकर्म , विरेचन कर्म, बस्तीकर्म (उत्तरबस्ती) नास्यकर्म, रक्तमोक्षणकर्म) चिकित्सा शामिल है।

उत्तर बस्ती चिकित्सा पंचकर्म की उत्कृष्ट चिकित्सा विधि है । उत्तर बस्ती के द्वारा ट्यूब में होने वाला ब्लॉक आसानी से खुल जाता है और महिला बच्चे करने के योग्य बन जाती है। उत्तर बस्ती चिकित्सा किसी अच्छे पंचकर्म केन्द्र के प्रशिक्षित चिकित्सक की देखरेख में करवानी चाहिए। उत्तर बस्ती चिकित्सा में आईवीएफ या लैप्रोस्कोपी की अपेक्षा कम खर्च आता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी सफलता दर भी आईवीएफ के मुकाबले ज्यादा है।

(ये भी पढ़िए – बांझपन का आयुर्वेदिक इलाज || फैलोपियन ट्यूब रुकावट: जांच और उपचार)

ट्यूब ब्लॉकेज के अतिरिक्त महिला बांझपन कि किन समस्याओं को उत्तर बस्ती के द्वारा ठीक किया जाता है ?

आयुर्वेद की उत्तर बस्ती चिकित्सा पंचकर्म चिकित्सा की जननी मानी जाती है । उत्तर बस्ती के द्वारा महिला बांझपन में जितनी भी समस्याएं आती है उनको उत्तर बस्ती एवं हर्बल औषधियों के माध्यम से ठीक किया जाता है।

  • यूरिन फाइब्रॉयड्स
  • एंडोमेट्रियोसिस
  • हाइड्रोसाल्पिनक्स
  • लोएएमएच
  • सिस्ट इत्य़ादि
  • गर्भाशय में टीवी
  • अनियमित माहवारी
  • एक्टोपिक प्रेगनेंसी (अस्थाई गर्भावस्था)


फैलोपियन ट्यूब खोलने के घरेलू उपाय – Open Fallopian Tube

यदि एचएसजी टेस्ट में साबित हो चुका है कि आपकी ट्यूब बंद है जिसके कारण आप संतान का जन्म नही दे सकती है। तो आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर संतान प्राप्ति की कोशिश कर सकती है।

  1. शराब एवं धूम्रपान से बिल्कुल दूरी बना लें।
  2. अपने आहार-विहार, दिनचर्या एवं अच्छी जीवनशैली का पूरी तरह से पालन करें।
  3. योग एवं व्यायाम नियमित रुप से करें।
  4. शक्कर की मात्रा कर कर दें और यदि मोटापा है तो वजन नियंत्रण की पूरी कोशिश करें।
  5. पूरी तरह से संतुलित एवं पौष्टिक आहार अपने डाइट प्लान में शामिल करें।
  6. तनाव को अपने से कोसों दूर रखें।
  7. कुछ फर्टिलिटी मसाज है उसकी मदद लें।
  8. कैस्टर आयल को प्रयोग में लायें।
  9. अलसी के बीजों को अपनी डाइट में शामिल करें।
  10. पर्याप्त नींद लें और यदि नींद से संबंधित कोई समस्या है तो डॉक्टर से परामर्श जरुर करें।

यह जानकारी आशा आयुर्वेदा की निःसंतानता विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा से बातचीत के दौरान प्राप्त हुई है। यदि आप में से कोई भी बांझपन जैसी समस्या का सामना कर रहा है और आशा आयुर्वेदा केंद्र राजौरी गार्डन में संपर्क करें।

(और पढ़े – नपुंसकता (नामर्दी, स्तंभन दोष) के घरेलू उपाय || आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों के फायदे और नुकसान)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *