फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज: कारण, लक्षण और उपचार
महिला निःसंतानता की सबसे बड़ी वजह है – ट्यूबल ब्लॉकेज, जिसके कारण करीब 40 प्रतिशत निःसंतान महिलाएं परेशान रहती हैं। लेकिन इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है क्यूंकि प्राचीन काल से चलती आ रही भारतीय चिकित्सा पद्धति ने इतना विकास कर लिया है कि आप ट्यूबल ब्लॉकेज के बावजूद माँ बन सकती हैं। इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए आपके सारे सवालों का जवाब दिया जाएगा कि आखिर फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज क्या है? यह किन कारणों से होता है? ट्यूबल ब्लॉकेज के लक्षण क्या हैं और फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का उपचार क्या है?
फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज क्या है?
तो पहले समझते हैं फैलोपियन ट्यूब क्या है? फैलोपियन ट्यूब महिला प्रजनन तंत्र का बेहद महत्वपूर्ण अंग है। जब किसी महिला के ओवरी से एग रिलीज होता है तो वह फैलोपियन ट्यूब में ही आता है और जब एक महिला और पुरुष सम्बन्ध बनाते हैं तब भी पुरुष का स्पर्म महिला के फैलोपियन ट्यूब में ही आता है। अगर वहां पर एग पहले से मौजूद है तो निषेचन की प्रक्रिया संपन्न होती है और महिला गर्भवती हो जाती है।
निषेचन के बाद वह एम्ब्रायो महिला के गर्भाशय में जाता है और वहीँ पर अगले नौ महीने तक उसका विकास होता है। अगर किसी महिला की फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक है तो उसके लिए गर्भधारण मुश्किल हो जाता है क्यूंकि निषेचित एग गर्भाशय तक नहीं पहुँच पाता है। ऐसी स्थिति में एक महिला के लिए माँ बनना कठिन होता है।
फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज होने के कारण – Fallopian Tube Blockage Causes In Hindi
फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने के अनेक कारण हो सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से निम्न शामिल हैं:-

• मिसकैरेज या सर्जरी (Miscarriage or Abdominal Surgery) : अगर किसी महिला का पहले गर्भपात हो चुका है तो इस बात की सम्भावना बनी रहती है कि उसका इन्फेक्शन फैलोपियन ट्यूब तक जाकर उसे ब्लॉक कर देगा और आगे कन्सीव करने में समस्या उत्पन्न होती है।
• फाइब्रॉइड्स (Fibroids): अगर किसी महिला के गर्भाशय में किसी प्रकार की गाँठ बन रही है, जिसे चिकित्सा भाषा में फाइब्रॉइड्स भी कहते हैं तो यह ट्यूबल ब्लॉकेज का कारण हो सकता है।
• यौन संचारित रोग (Sexually Transmitted Disease): इस तरह की बीमारियां एक पार्टनर से दूसरे में असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने के कारण संचारित होता है। ज्यादातर ऐसे मामलों में वही लोग होते हैं जिनके मल्टीप्ल पार्टनर्स होते हैं। ऐसी स्थिति में आप क्लाइमेडिया और गोनोरिया जैसी बीमारी के शिकार हो सकते हैं और अगर लंबी अवधि तक समस्या बनी हुयी है तो फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो सकती है।
• एंडोमेट्रिओसिस (Endometriosis): जब किसी महिला के यूटेरस की बजाए एंडोमेट्रियम की लाइनिंग फैलोपियन ट्यूब्स में बन जाती है तब ट्यूबल ब्लॉकेज की समस्या उत्पन्न होती है।
• पेल्विक इन्फ्लैमटरी डिजीज (Pelvic Inflammatory Disease): अगर किसी महिला को पीआईडी हो चूका है और आपने उसका इलाज भी करवा लिया है लेकिन आगे चलकर उससे फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने की संभावना बनी रहती है।
फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के प्रकार – Types Of Fallopian Tube Blockage In Hindi
फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का उपचार इस बात पर निर्भर करता है कि आपको किस प्रकार की फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज है। फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के मुख्य रूप से तीन प्रकार होते हैं:
• प्रॉक्सिमल फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज (Proximal Fallopian Tube Blockage): अगर किसी महिला के गर्भाशय के पास वाली जगह में फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉक हो तो उसे प्रॉक्सिमल फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज कहा जाएगा।
• मिडिल फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज (Middle Fallopian Tube Blockage): अगर ट्यूबल ब्लॉकेज फैलोपियन ट्यूब के ठीक मध्य में है तो उसे मिडिल फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज कहेंगे।
• डिस्टल फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज (Distal Fallopian Tube Blockage): जिस स्थान पर फैलोपियन ट्यूब ओवरी से जुड़ता है या जिसे फैलोपियन ट्यूब का अंतिम हिस्सा भी कहा जाता है, अगर वहां पर ब्लॉकेज है तो उसे डिस्टल फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज कहा जाएगा।
फैलोपियन ट्यूब बंद होने के लक्षण – Fallopian Tube Blockage Symptoms In Hindi
आमतौर पर फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज का पता तभी चलता है जब किसी महिला को गर्भधारण में परेशानी होती है लेकिन इसके अलावा कुछ अन्य लक्षण भी हैं जिसकी मदद से आप फैलोपियन ट्यूब बंद होने का पता लगा सकते हैं।
✦ फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के मामले में महिलाओं को पेल्विक एरिया में दर्द होता है और कई बार यह दर्द पेट में भी हो सकता है।
✦ कई बार फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के लक्षण प्रेगनेंसी जैसे भी हो सकते हैं जैसे: वैजाइना से ब्लीडिंग होना या पेट में दर्द रहना।
✦ अगर आपकी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक है तो ट्यूब में बनने वाला एम्ब्रियो गर्भाशय तक नहीं जा पाएगा और इसके परिणामस्वरूप आपको एक्टोपिक प्रेगनेंसी हो सकती है।
✦ आप अपने शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल करते हुए इन लक्षणों पर ध्यान दें और किसी प्रकार की आशंका होने पर फ़ौरन डॉक्टर से संपर्क करें।
ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब का निदान – Diagnosis Of Blocked Fallopian Tubes In Hindi
ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब के उपचार के लिए आपको पहले इसकी जांच करनी होगी। एक बार जब आप इसकी जांच कर लेते हैं तो मामले की गंभीरता का पता चल जाता है जिससे उचित उपचार किया जा सकता है। यहाँ उन जांचों के बारे में जानेंगे:
• एचएसजी (HSG): इस जांच प्रक्रिया में एक हानिरहित डाई को महिला के फैलोपियन ट्यूब में इंजेक्ट किया जाता है। अगर वह बिना किसी रुकावट के एक छोड़ से दूसरे छोड़ तक चला जाता है तो आपकी फैलोपियन ट्यूब्स बिल्कुल सही हैं और अगर वह बीच में कहीं भी रुकता है तो वहां ट्यूबल ब्लॉकेज माना जाता है।
• अल्ट्रासाउंड (Ultrasound): अल्ट्रासाउंड की मदद से आपके प्रजनन अंगों की इमेज ली जाती है जिससे ट्यूबल ब्लॉकेज का पता चल सकता है।
फैलोपियन ट्यूब का उपचार – Fallopian Tube Blockage Treatment in Hindi
फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का उपचार कई तरीकों से किया जा सकता है लेकिन उनमे से सबसे अच्छा तरिका आयुर्वेदिक उपचार है, क्यूंकि इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है और ना ही इसमें किसी प्रकार की सर्जरी की जाती है। फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के आयुर्वेदिक उपचार में केवल आयुर्वेदिक दवाओं, पंचकर्म थेरेपी, डाइट और योग द्वारा इलाज किया जाता है।
आयुर्वेदा के अनुसार ट्यूबल ब्लॉकेज की समस्या वात और कफ दोषों की बढ़ने की स्थिति है। तीनों दोष सामूहिक रूप से ट्यूबल ब्लॉकेज के लिए जिम्मेदार हैं। बांझपन मुख्य रूप से वैटिक डिसऑर्डर है इसलिए स्नेहन और तर्पण (Nutrition of Endometrium) के साथ बस्ती कर्म बिना सर्जरी के फैलोपियन ट्यूब को खोलने के लिए अच्छा उपचार है।
फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज उपचार के लिए उत्तर बस्ती – Uttarbasti For Tubal Blockage
ट्यूबल ब्लॉकेज वाली महिला के वैजाइना के माध्यम से अंदर औषधीय तेल या घी पहुंचाने की प्रक्रिया ही उत्तर बस्ती कहलाती है। डॉ चंचल शर्मा के उपचार की एक खास बात यह है कि वह हर पेशेंट को उसकी आवश्यकतानुसार ट्रीटमेंट देती हैं। पेशेंट की हालत की गंभीरता, मेडिकल हिस्ट्री, उम्र, आदि कारक को मध्य नजर रखते हुए डॉ चंचल शर्मा उत्तरबस्ती के लिए अलग अलग तेलों का इस्तेमाल करती हैं। ट्यूबल ब्लॉकेज के इलाज के लिए उत्तर बस्ती को सबसे कारगर माना जाता है। यह फैलोपियन ट्यूब्स को खोलने के साथ रिकवर भी करता है ताकि आप पुनः प्राकृतिक रूप से माँ बन सकें। अगर आप बिना किसी ऑपरेशन कन्सीव करना चाहते हैं तो आपको इसे जरूर अपनाना चाहिए।
फैलोपियन ट्यूब खोलने के लिए घरेलु उपाय – Home Remedies To Unblock Fallopian Tube Blockage
➤ विटामिन सी (Vitamin-C)
विटामिन सी में ऐंटी-ऑकसीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो इम्यून सिस्टम के फंक्शन को सपोर्ट करता है। साथ ही सूजन को कम करके प्रतिरक्षा प्रणाली में मदद करता है। यह प्रोटीन कोलेजन के निर्माण में भी मददगार है, जो चोट को ठीक करने के लिए महत्वपूर्ण होता है। इस लिहाज से माने तो बंद फैलोपियन ट्यूब को खोलने के लिए विटामिन सी मददगार माना जाता है।
➤ हल्दी (Turmeric)
हल्दी में करक्यूमिन नाम का कमपाउंड होता है, जो सूजन को भी कम करती है। यह ओवुलेशन में भी अहम भूमिका निभाती है। अगर किसी महिला के पीरियड्स अनियमित हैं या फैलोपियन ट्यूब्स ब्लॉक हैं या इनफर्टिलिटी से जुड़ी अन्य समस्या में हल्दी कारगर साबित हो सकता है।
➤ अदरक (Ginger)
अदरक एक बहुत ही सामान्य सामग्री है जिसके कई फायदे हैं और अन्य प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट भी शामिल है। अधिकतर मामलों में अदरक वाली चाय का इस्तेमाल पीरियड्स में होने वाले पेट दर्द को ठीक करने के लिए होता है। साथ ही यह असरदायक घरेलु उपचार एंडोमेट्रियोसिस के इलाज में भी लाभकारी होता है।
➤ शराब, सिगरेट आदि से परहेज करें
अगर आप अपने फैलोपियन ट्यूब को खोलना चाहते है तो आपको अपनी आदतों में सुधार लाना होगा। धूम्रपान में होने वाले तंबाकू के धुएं में आरओएस स्तर होता है। यह आरओएस स्तर शुक्राणु की प्रगति और कार्य को कम करके उसे नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही अधिक मात्रा में शराब का सेवन इनफर्टिलिटी का कारण बनता है। और महिला की प्रजनन की क्षमता को नष्ट कर देती है, जो ट्यूब को ब्लॉक करने का कारण होता है। इसलिए शराब के सेवन से दूर रहे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions)
फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमे से प्रमुख है यौन संचारित बीमारियां, पीआईडी, एब्डोमेन सर्जरी, फाइब्रॉइड्स, एंडोमेट्रिओसिस या मिसकैरेज।
फैलोपियन ट्यूब की जांच करने के लिए कई तरह के टेस्ट होते हैं लेकिन इसके लिए सबसे सटीक जांच होती है एचएसजी। इस जांच के अंतर्गत ट्यूब में कहाँ पर अवरोध हैं यह भी पता चल जाता है।
आयुर्वेदिक उपचार की मदद से बिना किसी सर्जरी फैलोपियन ट्यूब को अनब्लॉक किया जा सकता है। इसके लिए आपको आयुर्वेदिक दवाओं के साथ अपनी डाइट और एक्सरसाइज का ख्याल रखना होगा।
इस लेख की जानकारी हमें डॉक्टर चंचल शर्मा द्वारा दी गई है। अगर आपको लेख पसंद आया तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही और इंफॉर्मेटिव ब्लॉग पोस्ट के साथ आपसे फिर मिलेगे। इस विषय से जुड़ी या अन्य Tubal Blockage, PCOS/PCOD, हाइड्रोसालपिनक्स उपचार पर ज्यादा जानकारी चाहते हैं। हमारे डॉक्टर चंचल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए या हमसे +91 9811773770 संपर्क करें।
पूरी तरह से गोपनीय परामर्श के लिए आशा आयुर्वेदा की इन पांच ब्रांचेज दिल्ली, मुंबई, पुणे, लखनऊ और हैदराबाद में हमारे अत्यधिक अनुभवी और प्रशिक्षित प्रजनन विशेषज्ञों और स्त्री रोग विशेषज्ञों से परामर्श करें और PCOD/PCOS या महिला बांझपन के लिए सर्वोत्तम इलाज लें।