कैस्टर ऑयल (आरंडी) की दो बूंद करेगी कोविड-19 से सुरक्षा – BENEFITS OF CASTOR OIL IN HINDI
आयुष मंत्रालय नें हाल ही में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें साफतौर पर कहा गया है कि यदि कोरोना संक्रमित मरीज कैस्टर आयल (Castor oil) की दो बूंदे नियमित रूप से अपनी नाक पर डालते है तो इससे कोरोना वायरस से मजबूत सुरक्षा प्राप्त होती है।
कोरोना की महामारी के दौरान शरीर का मजबूत होना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में अगर आयुर्वेदिक दवाओं के साथ-साथ अणु तेल का प्रयोग करते है तो यह आपके अच्छे स्वास्थ्य का एक अचूक विकल्प साबित होगा ।
कोरोना संकट की इस मुश्किल घड़ी में आयुर्वेदिक दवाओं से निर्मित यह आरंडी का तेल रामबाण साबित होने वाला है। अब अणु तेल कैस्टर आयल (Castor oil in hindi) को आयुष मंत्रालय की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। अणु तेल प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा की एक प्रमुख औषधि है जिसका प्रयोग आयुर्वेद में कई वर्षों से हो रहा है। कोरोना मरीजों को इसे अच्छी दवा के रूप में देखा जा रहा है।
भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धति में नाक तथा कान में तेल डालना की परंपरा बहुत पहले से ही रही है। ऐसे समय में इसका सफल प्रयोग भारत की इस प्राचीन चिकित्सा को बढ़ावा मिल रहा है। अणु तेल के इस्तेमाल से नाक में नमी बनी रहती है जोकि वायरस को अंदर जाने से रोकती है और हवा में फैले कणों को फेफड़ों में जाने से रोकती है। अणु तेल का प्रयोग करना बहुत ही आसान है क्योंकि यह एक घरेलू उपाय जो हर घर में बहुत ही सुगमता के साथ मिल सकता है।
(ये भी पढ़े – कोरोना के समय में महिलाएं कैसे रखें अपने स्वास्थ्य का ख्याल || गर्भावस्था और कोरोना वायरस)
ऑल इंडिया ऑफ आयुर्वेदा जो कि आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आता है उसका मत है कि इस प्रकार की चिकित्सा पहले से ही भारत में प्रभावी रूप से कारगर थी और आज भी पूरी तरह प्रभावी है। अणु तेल के अच्छे परिणाम कोरोना के मरीजों में देखने को मिल रहे है।
अणु तेल (castor oil in hindi)के संबंध में आशा आयुर्वेदा की संचालक डॉ चंचल शर्मा का कहना कि अणु का तेल नाक में डालने से नाक व गले में एक मजबूत परत बन जाती है जिसके उपरांत नाक में हानिकारक कण अंदर प्रवेश नही है क्योंकि अणु तेल उन्हें नाक में ही खत्म कर देता है। यदि मास्क से साथ-साथ अणु तेल का प्रयोग किया जाये तो इससे कोरोना से डाबल सुरक्षा कवच प्राप्त हो जाता है।
कैसे बनता है अणु तेल – HOW IS CASTOR OIL MADE
आयुर्वेद में अणु तेल का निर्माण कई औषधि के मिश्रण से तैयार किया गया है। यह तेल कोरोना के मरीजों के लिए एक वरदान के जैसा साबित होने वाला है।
अणु तेल में डालने वाली आयुर्वेदिक औषधियां कुछ इस प्रकार है –
- दालचीनी
- कंटकारी
- पिठवन
- बृहती
- देवदार
- अनंतमूल
- जीवंती इत्यादि का प्रयोग किया जाता है।
(ये भी पढ़े – फैलोपियन ट्यूब खोलने के घरेलू उपाय || ट्यूबल ब्लॉकेज का आयुर्वेदिक उपचार)
अणु तेल कोरोना के अतिरिक्त किन बीमारियों में है लाभकारी – CASTOR OIL BENEFICIAL IN DISEASES
अणु तेल (castor oil in hindi) श्वास संबंधी बीमारी के अलावा अन्य बीमारियां में भी लाभकारी है। कैस्टर आयल (Castor oil in hindi) के प्रयोग से शरीर में होने वाली सूजन कम होती है। अणु तेल (castor oil) शरीर में पैदा होने वाले हानिकारक सूक्ष्मजीवों को रोक कर शरीर की रक्षा करता है। यदि शरीर में कामेच्छा की कमी है तो उसके विकार को दूर कर उत्तेजना में वृद्धि करता है।
कफ से होने वाली बीमारियों अर्थात शरीर के कफ दोष में नियंत्रण करके श्वास नली को साफ करता है और शरीर में संतुलन स्थापित करता है। अस्थमा के मरीज में इसको प्रयोग में ला सकते है क्योंकि यह उनको राहत दिलाता है और तनाव-अवसाद में कमी लाता है। सिर दर्द एवं माइग्रेन जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज का भी एक अच्छा विकल्प है।
डॉ चंचल शर्मा कैस्टर आयल (Castor oil in hindi) के औषधीय गुण को ध्यान में रखते हुए इसके प्रयोग पर जोर दिया है। यदि कोरोना से संक्रमित मरीज या फिर कोरोना से बचने के लिए स्वस्थ व्यक्ति इसकी दो बूंद नाक में डालता है तो कोरोना से संक्रमित होने की संभावना बिल्कुल भी नही होती है।
आयुर्वेद की पंचकर्म पद्धति में पांच प्रकार के कर्म होते है उन्हीं पांच कर्मों में से एक कर्म है नस्यमकर्म जिसमें नाक में औषधि तेल डालने का विधान है। नस्यम कर्म के नियम के अनुसार सुबह में नियमित रूप से दोनों नथुनों में दो बूंद अणु का तेल डालना चाहिए।
(ये भी पढ़े – महिलाओं में सफेद पानी आने का आयुर्वेदिक उपचार || बांझपन के लक्षण, कारण, इलाज, दवा, उपचार)
अणु तेल (आरंडी आयल) के लाभ – BENEFITS OF CASTOR OIL IN HINDI
नस्यम कर्म के अनुसार किसी अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक की देख-रेख में प्रतिदिन नियमित रूप से नाक में तेल डालने से शरीर को स्वस्थ रखता है, झुर्रियों, गंजापन, बालों को सफेद होने से रोकता है।
इसके साथ ही सिर दर्द, पक्षाघात, राइनाइटिस, मानसिक विकार तथा त्वचा विकार को भी रोकने में मदद करता है। थकान को दूर करके दृष्टि में सुधार करता है और दांतों की शक्ति में वृद्धि करता है।
यह जानकारी आशा आयुर्वेदा की निःसंतानता विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा से बातचीत के दौरान प्राप्त हुई है। यदि आप भी किसी संक्रमण जैसी बीमारी का सामना कर रहें है तो आशा आयुर्वेदा में संपर्क कर समाधान प्राप्त करें।
(और पढ़े – योग के द्वारा फाइब्रॉइड का निवारण || (PCOD/PCOS) पीसीओएस के लिए आहार)