फैलोपियन की समस्या को देखते हुए इसके कुछ घरेलू उपाय भी है जिसको अपना कर इस समस्या से छुटकारा भी पाया जा सकता है। यह घरेलू उपाय पूरे तरह से नेचुरल और असर कारण है इनके उपचार में किसी भी प्रकार का कोई साइड इफैक्ट भी नही होता है।
अवरुद्ध फैलोपियन ट्यूब क्या है? What is Fallopian Tube in Hindi
(फैलोपियन ट्यूब क्या है ? यह कब और कैसे हो जाती है बंद )
आइये जानते है आखिर बंद फैलोपियन ट्यूब क्या होती है और यह कैसे बंद हो जाती है। फैलोपियन ट्यूब महिला प्रजनन का एक अंग है जो अंडाशय और गर्भाशय के बीच जुड़ी हुई होती है। फैलोपियन ट्यूब ओव्यूलेशन के समय हर माह एक अंडे को अंडाशय से गर्भाशय तक ले जाती है। आपको बताते चले कि यह गर्भाधान फैलोपियन ट्यूब में ही होता है।
जब एक अंडे को शुक्राणु के द्वारा निषेचित या फर्टिलाइज्ड किया जाता है तो यह ट्यूब से होते हुये गर्भाशय में प्रवेश कर जाता है, परंतु यदि फैलोपियन ट्यूब बंद हो तो यह अंडा गर्भाशय तक नही पहुच पाता है और न ही शुक्राणु अंडे के करीब आ पाते है, जिसके कारण प्रजनन की संपूर्ण प्रिक्रिया अधूरी ही रह जाती है तथा महिलाएं गर्भ धारण में सक्षम नही हो पाती है। फैलोपियन ट्यूब में बंद या ब्लॉकेज की परेशानी एक या फिर दोनो ट्यूब में हो सकती है। डाक्टरों का मानना है कि यह आज के समय में लगभग 40 से 45 प्रतिशत केशों में निःसंतानता का मुख्य कारण फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज का होना पाया जाता है।
(ये भी पढ़िए – ट्यूबल ब्लॉकेज का इलाज मिल गया)
बंद फैलोपियन ट्यूब खोलने के घरेलू उपाय – blocked fallopian tube home remedy treatment in hindi
फैलोपियन ट्यूब के ब्लॉकेज को open करने के लिए आप खसखस के तेल का उपयोग करके इस परेशानी को दूर कर सकते है परंतु यह नुक्सा काफी समय में बाद काम करता है। इस नुक्से के द्वारा बंद नलियों का मार्ग खोला जा सकता है। इस नुक्से के प्रयोग घर या फिर स्यम से काफी भी नही करना चाहिए । इसके उपचार को अपनाने के लिए किसी प्रशिक्षित डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए।
दूसरा यह की अपनी जीवन शैली में खान-पान में परिवर्तन करके भी इस समस्या को दूर किया जा सकता है। इसमें महिलाों को जंक फूट से हमेशा के लिए दूरी बनाकर रखना चाहिेेए। अवरुद्ध फैलोपियन ट्यूब को अनब्लॉक करने के लिए आपका आहार प्राकृतिक रूप से कैरोटेनॉइड से भरपूर होना चाहिए, इससे ट्यूब में आने वाली सूजन कम हो जाती है।
(ये भी पढ़िए – योग द्वारा फैलोपियन ट्यूब खोलें || ट्यूबल ब्लॉकेज का आयुर्वेदिक उपचार)
बंद फैलोपियन ट्यूब की फर्टिलिटी को दूर करने के लिए फिर्टिलिटी मसाज का सहारा भी ले सकती है। यह घरेलू उपाय काफी कारगर है और इससे काफी हद तक इस परेशानी से निजात पाई जा सकती है।
- अरंडी के तेल की मालिस भी करके इस परेशानी को दूर कर सकते है।
- योगासन करके भी ब्लॉकेज ट्यूब को अनब्लॉक कर सकते है।
- अदरक, हल्दी, दालचीनी, लहसून का पेय बनाकर आप इसको पी सकती है जिससे काफी हद तक इसे दूर कर सकती है।
- meditation अर्थात ध्यान के माध्यम से भी आप ट्यूब को खोल सकती है।
- अपने खान पान में बिटामिन सी को सामिल करके भी ब्लॉकेज ट्यूब को खोल सकते है।
इन सबके सभी उपचारों के साथ-साथ कुछ सावधनियाँ भी रखनी चाहिए क्योंकि यदि आप इन घरेलू उपायों का कर रहें है और धूम्रपान कर रहें हो तो यह उपाय बिल्कुल असर नही करेंगे इसलिए धूम्रपान का सेवन बिल्कुल भी न करें।
(और पढ़े – फैलोपियन ट्यूब रुकावट: जांच और उपचार || महिला बांझपन का आयुर्वेदिक इलाज)