ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब – ये बीमारी छीन सकती है आपसे माँ बनने की खुशी ? कैसे करें बचाव ? – Fallopian Tubal Blockage
माँ बनने से ज्यादा खुशी एक महिला को अपने जीवन में कभी नही होती है। मातृत्व सुख को दुनिया का सबसे बड़ा सुख कहा जाता है। बिना मातृत्व के एक महिला का जीवन अधूरा माना जाता है। परंतु आखिर वह कौन सी बीमारी है जो माँ बनने जैसी खुशी को समाप्त कर सकती है? मातृत्व सुख में बाधा बनने वाली सबसे बड़ी बीमारी का नाम है ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब (ट्यूब बंद) जिसके कारण संतान सुख का सपना पूरा नही हो पाता है।
आजकल के खराब जीवनशैली और आहार-विहार महिलाओं से माँ बनने की खुशी छीनता जा रहा है। वर्तमान समय में 40 प्रतिशत महिलाएं बंद फैलोपियन ट्यूब की वजह से माँ बनने में असमर्थ होती है। यदि समय पर इस समस्या पर ध्यान न दिया गया तो आने वाले भविष्य में यह आंकड़े और भी ज्यादा बढ़ सकते है।
(ये भी पढ़िए – ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब के घरेलू उपाय || ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब का आयुर्वेदिक उपचार)
क्या है ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब (what is fallopian tube in hindi)
ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब महिलाओं के गर्भाशय में होने वाली एक समस्या है। इस समस्या के कारण प्रजनन तंत्र में विकार उत्पन्न हो जाता है और गर्भधारण में परेशानी आती है। एक स्वस्थ बच्चे के निर्माण के लिए एक स्वस्थ स्त्री बीज (ओवम) और पुरुष बीज (शुक्राणु) की आवश्यकता होती है तभी निषेचन की प्रक्रिया पूर्ण होकर भ्रूण का निर्माण होता है। इस पूरी प्रक्रिया में फैलोपियन ट्यूब की भी मुख्य भूमिका होती है और यदि ऐसे में ट्यूब ही ब्लॉकेज है तो निषेचन पूर्ण नही हो पाती है और न ही अंडे और शुक्राणु आपस में मिल पाते है।
आशा आयुर्वेदा की निःसंतानता विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा का कहना है कि यदि आपको गर्भधारण करने में कोई भी परेशानी आ रही है तो बिना देर किये ही डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। डॉक्टर आपके मन में उठ रहे डर और शंकाओं को मिटा सकते है।
(ये भी पढ़िए – फैलोपियन ट्यूब रुकावट: जांच और उपचार || बांझपन का आयुर्वेदिक इलाज)
जानिए क्या है ट्यूब बंद होने के मुख्य कारण (fallopian tube ke karan in hindi)
संतान हीनता विशेषज्ञों का मानना है कि जब महिलाओं के शरीर में पोषक तत्वों की कमी, अनियंत्रित वजन, शारीरिक-मानसिक तनाव एवं विभिन्न प्रकार की नशीली दवाओं से सेवन से महिलाओं की ट्य़ूूब बंद हो जाती है।
इस कारण महिला गर्भधारण करने में परेशानियों का सामना करती है। इन कारणों के अलावा यदि महिला बार-बार गर्भ निरोधक गोलियों का उपयोग करती है तो भी गर्भधारण में समस्या बन सकती है। नशीली दवाएं एवं गर्भनिरोधक दवा महिलाओं के शरीर के जो नेचुरल हार्मोन होते है उनका उत्पादन पूरी तरह से बंद हो जाता है या फिर बहुत ही कम मात्रा में होता है जिसके कारण गर्भधारण नही हो पाता है।
ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब के कारण (blocked fallopian tube symptoms in hindi)
ऊपरी तौर पर देखा जाए तो ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब के ऐसे कोई भी लक्षण नही है जिसके आधार पर कोई भी चिकित्सक या फिर परामर्श दाता यह कह सके है कि इस महिला को ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब की समस्या है। परंतु मोटे तौर पर कुछ हद तक कहा जा सकता है कि यदि इस प्रकार के कुछ संकेत महिला के शरीर से मिलते है तो कह सकते है कि शायद इसको ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब की समस्या है।
- पेल्विक सूजन
- क्लैमाइडिया एवं गोनोरिया से संबंधित कोई भी बीमारी या समस्या
- पेल्विक सर्जरी
- संक्रमण
- असुरक्षित यौन संबंध
- हार्मोन परिवर्तन
- माहवारी के वक्त असहनीय पीड़ा अधिक मात्रा में रक्त स्त्राव
ये भी पढ़िए – ट्यूबल ब्लॉकेज का इलाज मिल गया || हाइड्रोसाल्पिनक्स (Hydrosalpinx)
ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब खोलने के घरेलू उपाय (fallopian tube ke gharelu upay ) –
ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब को आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर उसे ओपन कर सकते है।
- अलसी के बीजों का सेवन
- कैस्टर आयल का प्रयोग
- ध्यान,योग एवं प्राणायाम के द्वारा
- संतुलित एवं पौष्टिक आहार
- अधिक फैट एवं फास्ट फूड से दूरी
- धूम्रपान एवं नशीले पदार्थों से परहेज करें।
- अधिक मीठा खाने से बचे।
- डिब्बे बंद भोजन एवं खाद्य सामग्री का कम प्रयोग करें।
- वजन नियंत्रित रखें।
- मेवे एवं फलों को प्रमुखता से अपने भोजन में शामिल करें।
ये भी पढ़िए – फैलोपियन ट्यूबल ब्लॉकेज (Fallopian tubal blockage)
ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब का आयुर्वेदिक इलाज ( Block fallopian tube ka ayurvedic ilaj in hindi)
आयुर्वेद हजारों वर्षों से महिला एवं पुरुष के स्वास्थ्य की रक्षा करता आ रहा है। आयुर्वेदिक उपचार महिलाओं में होने वाली सभी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करके उन्हें उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने की भूमिका निभाता है। आयुर्वेदिक उपचार के द्वारा महिलाओं के शरीर के तीनो दोष (वात दोष, पित्त दोष, कफ दोष) अर्थात त्रिदोष का निवारण करके प्रजनन स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।
आयुर्वेद के पंचकर्मा सिद्धांत में शुद्धि कारण चिकित्सा है जिसके माध्यम से शरीर का शुद्धिकरण करके मानव शरीर के दोषों को शांत किया जाता है। वर्तमान समय में महिलाओं में होने वाली प्रजनन तंत्र से संबंधित समस्या बंद फैलोपियन ट्यूब के केश बहुत ही अधिकांश देखने को मिल रहे है। बंद फैलोपियन ट्यूब के सफल इलाज में आयुर्वेदिक उपचार सबसे सफल उपचारों में से एक है।
आयुर्वेद की उत्तर बस्ती चिकित्सा (आधुनिक एनिमा) एवं हर्बल औषधियों के प्रयोग से शरीर के विषाक्त बाहर निकल जाते है जिससे फैलोपियन ट्यूब आसानी से खुल जाती है और महिलाएं गर्भधारण के योग्य बन जाती है।
ये भी पढ़िए – पीसीओए/पीसीओडी
फैलोपियन ट्यूब की आयुर्वेदिक दवा ( fallopian tube ki ayurvedic medicine in hindi)
फैलोपियन ट्यूब की आयुर्वेदिक दवा मरीज की स्थिति के अनुसार दी जाती है परंतु कुछ सामान्य औषधि है जो लगभग ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब हो जाने पर लगभग हर महिला को दी जाती है।
- गोखुरा
- शतावरी
- तुलसी
- दालचीनी
- अश्वगंधा
- गिलोय
- आंवला
- आयुष क्वाथ इत्यादि
और पढ़े – महिला निःसंतानता का आयुर्वेदिक उपचार || प्रेगनेंसी में कितने महीने तक संबंध बनाना चाहिए