Tube Blockage Symptoms in Hindi - ट्यूब ब्लॉक होने के लक्षण

फैलोपियन ट्यूब बंद होने के कारण, लक्षण और इलाज – Fallopian Tube Blockage Treatment

आधुनिक समय में निःसंतानता की समस्या बढ़ती जा रही है। जहाँ भारतीय समाज में हर दंपत्ति का सपना होता है शादी के बाद पेरेंट्स बनना वहीँ निःसंतानता की बढ़ती दर ने लोगों के सामने एक समस्या का रूप ले लिया है। अगर महिला निःसंतानता की बात करें तो फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज एक बहुत बड़ा कारण है। लेकिन आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्यूंकि इस ब्लॉग पोस्ट में फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के लक्षण और इलाज (Tube Blockage Symptoms in Hindi) के बारे में जानेंगे। 

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज क्या है? What is Tubal Blockage in Hindi

फैलोपियन ट्यूब ओवरी और यूटेरस के बीच में मौजूद एक नली है। सामान्यतः हर महिला के शरीर में दो फैलोपियन ट्यूब्स होते हैं जो गर्भाशय के दोनों तरफ दोनों ओवरीज़ से जुड़े होते हैं। गर्भधारण की प्रक्रिया में इनकी भूमिका बहुत जरुरी है। ओवुलेशन के दौरान फैलोपियन ट्यूब्स अंडाशय से अंडे को लेकर फर्टिलाइजेशन की तैयारी करता है और जब एग फर्टिलाइज़ हो जाता है तो उसे गर्भाशय तक ले जाने का काम भी फैलोपियन ट्यूब ही करता है। अगर यूटेरस और ओवरी के बीच का यह कनेक्शन ही बंद हो जाये तो उसे फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज (Fallopian Tube Blockage) कहते हैं। यह ब्लॉकेज एक ट्यूब या दोनों में भी हो सकती है, जो महिला निःसंतानता का सबसे बड़ा कारण है। 

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज एक महिला की निःसंतानता का कारण कैसे बनता है? 

महिला निःसंतानता के कारणों में 40 प्रतिशत फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज की समस्या है। जिन महिलाओं को ट्यूबल ब्लॉकेज की समस्या है उनके एग्स स्पर्म से नहीं मिल पाते हैं और फर्टीलिज़ेशन नहीं हो पाता है इसलिए महिलाएं माँ नहीं बन पाती हैं। आप फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के लक्षण और इलाज को समझकर किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें और ट्यूबल ब्लॉकेज का उपचार करवाएं। 

क्या फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के बावजूद माँ बनना संभव है? 

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के साथ माँ बनना मुश्किल है लेकिन यह संभव है। डॉ चंचल शर्मा ने पिछले 13 सालों में ट्यूबल ब्लॉकेज के हज़ारों मरीज का आयुर्वेदिक उपचार किया है जिसके बाद वो प्राकृतिक रूप से माँ बन पायीं हैं। 

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के प्रकार (Types of Fallopian Tube Blockage)

ब्लॉकेज के स्थान के आधार पर फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के तीन प्रकार हैं: 

➊ फॉलोपियन ट्यूब के उस हिस्से में ब्लॉकेज होना जो गर्भाशय के पास है, इसे प्रोक्सिमल फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज कहते हैं। 

➋ फैलोपियन ट्यूब के बीच के हिस्से में कहीं भी ब्लॉकेज होना, जिसे मिडिल ब्लॉकेज कहते हैं। 

➌ फैलोपियन ट्यूब जहाँ समाप्त होती है वहां पर ब्लॉकेज होना, डिस्टल ब्लॉकेज कहलाता है। 

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के लक्षण (Tube Blockage Symptoms in Hindi)

Tube Blockage Symptoms in Hindi : फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का कोई स्पष्ट लक्षण तो नहीं दिखाई देता है लेकिन कुछ सामान्य लक्षण है जिन्हे ध्यान में रखते हुए आप अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से संपर्क कर सकते हैं।  

  • बार बार पेट में दर्द होना। 
  • माँ बनने में परेशानी होना। 
  • सेक्स के दौरान अत्यधिक दर्द होना। 
  • पीरियड्स का रेगुलर ना होना और बीच बीच में स्पॉटिंग होना। 
  • पेल्विक एरिया में दर्द होना। 

फैलोपियन ट्यूब बंद होने के कारण (Causes of Fallopian Tube Blockage in Hindi)

पीआईडी (Pelvic Inflammatory Disease): पीआईडी एक संक्रामक बीमारी है, जिसकी वजह से पेल्विक एरिया में सूजन हो जाता है और आपकी फैलोपियन ट्यूब भी ब्लॉक हो जाती है। 

एसटीआई (Sexually Transmitted Disease): क्लैमिडिया और अन्य ऐसी ही संक्रामक बीमारी आपके फैलोपियन ट्यूब्स को ब्लॉक कर सकती है। कई बार बीमारी तो उपचार के बाद ठीक हो जाती है लेकिन उसकी वजह से आपकी ट्यूब्स ब्लॉक हो जाती है। 

एंडोमेट्रिओसिस: महिलाओं में फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का सबसे आम कारण एंडोमेट्रिओसिस ही है। पीरियड्स के दौरान महिलाओं के गर्भाशय में बनने वाली लाइनिंग टूट जाती है और ब्लड के साथ योनि मार्ग से शरीर से बाहर आ जाती है लेकिन एंडोमेट्रिओसिस से पीड़ित महिलाओं के शरीर में यह लाइनिंग गर्भाशय के बाहर बनती है। वैसे तो यह किसी भी प्रजनन अंग में बन सकता है लेकिन जब यह फैलोपियन ट्यूब में बन जाता है और पीरियड्स के दौरान बाहर नहीं आ पाता है तो जमा होकर ट्यूबल ब्लॉकेज का कारण बन जाता है। 

सर्जरी: अगर आपने पहले कोई ऐसी सर्जरी करवाई है, जिसमे फैलोपियन ट्यूब शामिल है तो वह भी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का कारण बनता है। 

हार्मोनल असंतुलन: हार्मोनल असंतुलन की वजह से कई बार महिलाओं के पीरियड्स रेगुलर नहीं होते हैं और यह भी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का एक बड़ा कारण हो सकता है। 

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का निदान (Fallopian Tube Blockage Diagnosis)

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के लक्षण दिखाई देने पर जब आप डॉक्टर के पास जाते हैं तो डॉक्टर कुछ जांच द्वारा इस बात की पुष्टि करते हैं कि आपको ट्यूबल ब्लॉकेज की समस्या है या नहीं। इस परीक्षण में शामिल है: 

एचएसजी (HSG): इस परिक्षण के अंतर्गत महिला के गर्भाशय में एक ट्यूब के माध्यम से डाई डाली जाती है। फिर X-ray द्वारा देखा जाता है, अगर डाई अंडाशय तक पहुंच गया है तो फैलोपियन ट्यूब्स बिलकुल सही हैं और अगर डाई अंडाशय तक नहीं पहुंच पाता है तो फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज की समस्या है। 

अल्ट्रासॉउन्ड (Ultrasound): ट्रांस वैजाइनल अल्ट्रासॉउन्ड द्वारा ट्यूबल ब्लॉकेज की समस्या का परीक्षण किया जा सकता है। 

ब्लड टेस्ट (Blood Test): रक्त परीक्षण के जरिए क्लैमिडिया ऐंटीबॉडी का पता लगाया जाता है। 

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का इलाज (Tubal Blockage Treatment in Hindi)

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का इलाज आयुर्वेदा में बिना किसी सर्जरी के संभव है। आयुर्वेदा के अनुसार tubal blockage treatment in Hindi पूर्णतः प्रभावी इलाज है। आयुर्वेद के अनुसार, ट्यूबल ब्लॉकेज मुख्य रूप से वात और कफ दोष के कारण होता है। आयुर्वेद में प्रचीन पंचकर्म पद्धती से ट्यूबल ब्लॉकेज का इलाज किया जाता है। Tubal Blockage Treatment In Hindi के लिए आयुर्वेदा की सबसे प्रचीन पंचकर्म पद्धती में उत्तर बस्ती सबसे बेहतरीन चिकित्सा है।

उत्तर बस्ती एक ऐसी तकनीक है जिसमें मासिक चक्र के 6, 7, 8वें दिन गर्भाशय में औषधीय तेल डाला जाता है और 3 दिन के अंतराल के बाद इसी प्रक्रिया को जरुरत के अनुसार फिर से दोहराया जा सकता है। यह तकनीक फैलोपियन ट्यूब में आसंजन (Adhesions), सूजन आदि को कम करने में मदद करती है और इस प्रकार ट्यूब को खोलती है। उत्तर बस्ती की एक सिटींग में करीब 15 से 20 मिनट तक का समय लगता है। यह थेरेपी पीसीओडी, एंडोमेट्रिओसिस और हाइड्रोसाल्पिनक्स, जैसी बिमारियों के इलाज में बहुत लाभकारी होता है। 

आयुर्वेदिक उपचार से फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के खुलने की सम्भावना बढ़कर 90 प्रतिशत तक हो जाती है। इसके अलावा, फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के इलाज में आयुर्वेदिक दवाओं के साथ मरीज की आवश्यकता के अनुसार वमन, विरेचन, नस्य जैसे पंचकर्म उपचारों का भी प्रयोग किया जाता है। इसके द्वारा प्राकृतिक रूप से माँ बनने की संभावना बढ़ जाती है। यह पद्धति बिना कोई चीर-फाड़ के फैलोपियन ट्यूब को नेचुरल तरीके से खोलने में मदद करती है। ट्यूबल ब्लॉकेज का ट्रीटमेंट Delhi, Mumbai, Lucknow, Pune or Hyderabad में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का सेवन कराया जाता है।  

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के इलाज के लिए आयुर्वेदिक डॉक्टर्स आपको दवाओं और थेरेपी के साथ स्वस्थ आहार के सेवन के लिए भी बोलते हैं। विटामिन-सी, विटामिन-डी, ओमेगा-3 युक्त आहार ले जिससे फर्टिलिटी रेट बूस्ट होती है। 

खानपान के अलावा आप दिन में एक बार योगा जरुर करे जिससे आपकी प्रजनन शक्ति बढ़ती है। इसके लिए आप 30 मिनट की वॉक के साथ कुछ योगासन या दूसरे एक्सरसाइज भी नियमित रूप से कर सकती हैं। आप भुजंगासन, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, कपालभाति आदि का अभ्यास कर सकती हैं। फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के लक्षण और इलाज को बिलकुल भी नज़रअंदाज ना करे क्यूंकि यह निःसंतानता का कारण बन सकता है। 

आप धूम्रपान, शराब, सिगरेट जैसी नशीली पदार्थों के प्रयोग से बचने की कोशिश करें। चाय और कॉफी का सेवन जितना संभव हो उतना कम कर दें। ज्यादा तनाव में ना रहें और अपना ध्यान उन कार्यों में लगाएं जिसे करके आपको ख़ुशी मिलती है। जैसे आप कुछ लिख सकते हैं, मैडिटेशन कर सकते हैं, अच्छी किताबें पढ़ सकते हैं या मसाज थेरेपी ले सकते हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions) FAQs 
अगर फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो जाए तो क्या हमें पीरियड्स आ सकते हैं? 

सामान्यतः फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने पर भी आपके पीरियड्स रेगुलर आते हैं लेकिन अगर आपको किसी प्रकार का संदेह है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। 

बिना सर्जरी मैं अपने फैलोपियन ट्यूब को कैसे अनब्लॉक कर सकती हूँ? 

आयुर्वेदिक उपचार द्वारा आप अपनी बंद फैलोपियन ट्यूब को अनब्लॉक कर सकती हैं। इसके लिए आयुर्वेदिक तेल से एब्डॉमिनल मसाज भी कर सकते हैं। 

क्या गर्भपात से फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो सकती है? 

कई बार गर्भपात के कारण फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो जाती है। लेकिन गर्भपात के हर मामले में ऐसा ही हो यह जरुरी नहीं है। 

इस लेख की जानकारी हमें डॉक्टर चंचल शर्मा द्वारा दी गई है। अगर आपको लेख पसंद आया तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही और इंफॉर्मेटिव ब्लॉग पोस्ट के साथ आपसे फिर मिलेगे। इस विषय से जुड़ी या अन्य Tubal Blockage, PCOS/PCOD, हाइड्रोसालपिनक्स उपचार पर ज्यादा जानकारी चाहते हैं। हमारे डॉक्टर चंचल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए या हमसे +91 9811773770 संपर्क करें।

पूरी तरह से गोपनीय परामर्श के लिए आशा आयुर्वेदा की इन पांच ब्रांचेज दिल्ली, मुंबई, पुणे, लखनऊ और हैदराबाद में हमारे अत्यधिक अनुभवी और प्रशिक्षित प्रजनन विशेषज्ञों और स्त्री रोग विशेषज्ञों से परामर्श करें और PCOD/PCOS या महिला बांझपन के लिए सर्वोत्तम इलाज लें।

पुरुष / महिला से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. चंचल शर्मा से मिले जो की आयुर्वेद की पंचकर्मा पद्धति से निःसंतान दंपतियों का इलाज करती है।